Udaipur . Udaipur Police ने नकबजनी के अंतरराज्यीय गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सांवरा पिता बद्रीलाल निवासी कोटीया कला, फुलिया जिला Bhilwara के रूप में हुई है.
Police ने आरोपी के पास से 6 तोला सोने के आभूषण बरामद किए हैं. Police के अनुसार, आरोपी गिरोह का एक सक्रिय सदस्य था और उसने कई नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है.
Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और नकबजनी के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.
मुख्य बिन्दु :
- आरोपी सांवरा को Ajmer जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था.
- अब तक प्रकरण में कुल 16 तोला सोने के और 500 ग्राम Silver के आभूषण बरामद किए जा चुके हैं.
- आरोपी से पूछताछ में थाना हिरणमगरी की 3 और थाना सविना की 2 नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है.
