ENTERTAINMENT

दरबार साहिब में नतमस्तक हुए अनुपम खेर

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर दरबार साहिब में माथा टेकते हुए 

चंडीगढ़, 08 सितंबर . एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में Punjab आए अभिनेता अनुपम खेर Friday को दरबार साहिब पहुंचे. यहां उन्होंने हरिमंदिर साहिब में माथा टेका. अनुपम खेर इन दिनों Amritsar में हैं और अपने जीवन के 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बीती रात अटारी-बाघा बार्डर पर जाकर सेना के जवानों व अधिकारियों के साथ खाना भी खाया.

  ‘द वैक्सीन वॉर’ से दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर का दमदार लुक आया सामने

अनुपम खेर ने बताया कि वह जब भी Amritsar आते हैं, उन्हें दरबार साहिब आना ही होता है. यहां वह कोई सिक्योरिटी नहीं लेकर आते, क्योंकि उन्हें महसूस होता है कि यहां जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिए ही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार व देश की शांति के लिए भी दुआ मांगी है.

  लालबाग राजा के दर्शन शाहरुख खान

अनुपम खेर ने अपने सोशल Media अकाउंट्स पर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपने 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. कैलोरी एक कनाडाई फिल्म है, जिसकी शूटिंग Amritsar और मॉन्ट्रियल में होगी. इस मानवीय त्रासदी की पटकथा ने मेरे दिल को गहराई तक छू लिया.

  जाने जान रिव्यू: करीना कपूर ने ओटीटी पर भी दिखाया अपना जलवा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds