
Kolkata , 19 सितंबर . West Bengal के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. Tuesday को सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाई कोर्ट के judge न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने दावा किया कि डिजिटलाइज़ की गई उत्तर पुस्तिका असली पुस्तिका से मैच नहीं कर रही है. हाई कोर्ट ने आईटी डिपार्टमेंट के ज्वाइंट रजिस्टार कलोल चट्टोपाध्याय को बुला कर इस बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने बताया कि इसकी गहन जांच करनी होगी तभी स्पष्ट हो पाएगा. judge ने कहा कि सारे तथ्य आपको दिए जाएंगे. आप जांच करके बताइए. मुझे लगता है की असली उत्तर पुस्तिका और डिजिटलाइज वर्जन में बहुत अंतर है. judge ने कहा कि हाथ से लिखी हुई प्रति को डिजिटलाइज्ड प्रति कहा जा रहा है. judge ने कहा कि इसकी जांच होने दीजिए फिर देखते हैं. कलोल को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. / ओम प्रकाश
