शिक्षक दिवस पर सरकारी व निजी स्कूल के शिक्षकों का किया सम्मान
शिक्षक समाज की नींव का निर्माण करने वाला आधार है. इनके कंधों पर ही आने वाले भविष्य की जिम्मेदारी होती है. उन्नत राष्ट्र निर्माण के सपने बगैर शिक्षक के देखा नहीं जा सकता है. ये बात शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित Udaipur के शिक्षकों के सम्मान में आयोजित अरावली फाउंडेशन के कार्यक्रम में अतिथियों ने कही.
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के Hotel वंडर क्लिफ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) आशा मण्डावत के आतिथ्य में सरकारी व निजी स्कूल के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरी है. गुरु के सानिध्य में ही हर व्यक्ति जीवन के पथ पर सफलता की ओर अग्रसर हो सकता है. बगैर शिक्षक के सफलता हासिल करना तो दूर सोचना भी बेमानी है. ऐसे गुरुओं का वंदन करने के लिए ही अरावली फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया.
अरावली फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय: समारोह में बोलते हुए जिला शिक्षाधिकारी (द्वितीय) आशा मण्डावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरावली फाउंडेशन की ओर से यह सम्मान समारोह अपने आप में सराहनीय कार्य है. इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही वे आगे और भी श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति अच्छा काम करने की चेष्टा करता है लेकिन उसे प्रोत्साहन नहीं मिल पाता है. अगर शिक्षकों को ऐसे ही प्रोत्साहन मिलते रहे तो वे लगातार अच्छा काम करते करेंगे. ये लौ है जो जलती रहनी चाहिए.
समारोह में अरावली फांउडेशन की चैयरपर्सन मंजू गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह यादव (पूर्व- डीईओ- एलीमेंट्री व एडीपीसी, Udaipur), प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेश श्रीमाली, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, सचिव उपेंद्र रावल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान –
1) सीमा राठौड़ (इंडो अमेरिकन)
2) शेरोन जैसी (द स्टडी)
3) विद्या शर्मा (सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा)
4) मनीष वर्मा (एसेंट इंटरनेशनल)
5) गौरव पुरोहित (जीवन रत्न)
6) मीना शुक्ला (सेंट्रल एकेडमी सेक्टर-3)
7) कांता वर्मा (ज्ञानमंदिर-भोईवाड़ा)
8) डॉ महेंद्र सिंह (द सक्सेस पॉइंट)
9) कंचन रत्नु (ज्योति शिशु निकेतन)
10) मयंक त्रिवेदी (एमएमपीएस)
11) अरुण पुरोहित (एमएमवीएम)
12) अन्तिमा व्यास (मिकाडो)
13) सुधा सिंह (नोबल इंटरनेशनल)
14) आंचल बडाला (सीपीएस)
15) दिव्या जोशी (डीपीएस)
16) करुणा तिवारी (सेंट जेवियर्स)
17) लक्ष्मण सिंह (सेंट पॉल)
18) पंकज गेल्डा (सेंट ग्रेगोरियोस)
19) सोनल दुबे (सेंट मैरी)
20) रोमा सेन (विट्टी)
21) हीना कोसर ( दिगम्बर जैन)
22) शिवदयाल शर्मा (उप्रावि लदाना)
23) उषा शर्मा (संस्कृत स्कूल Udaipur)
24) वन्दना शर्मा (उपाध्याय संस्कृत)
25) महावीर प्रसाद मेघवाल (संस्कृत स्कूल अम्बरी)
26) गजेंद्र आमेटा (संस्कृत स्कूल माल की टूस)
27) मोहन बंजारा (संस्कृत स्कूल कुंडल)
28) कंचन वैष्णव (संस्कृत स्कूल नंगा जी का गुड़ा
29) दुर्गा कुँवर डुलावत (एम जी स्कूल)
30) बद्री मेघवाल (उमावि उमड़ा)
31) वन्दना आमेटा (फतेह हाई स्कूल)
32) तरूण शर्मा (डाइट)
33) शालिनी थियोफ्लस (उमावि गणेश घाटी)
34) कोमल सोनी (उमावि पीपलवास)
35) गजेंद्र शर्मा (रॉकवुड्स)
36) सीमा प्रभाकरन (सेंट एंथोनी)
37) अनिला मुद्गल (संजीवनी)
38) पूर्णिमा गांगुली (सनबीम)
39) महेश कुमार मीना (संस्कृत उप्रावि Bhopal सागर)
40) धीरज जोशी (संस्कृत उप्रावि भोइयो की पचोली)
41) मोना पालीवाल (मिरांडा)
42) जयव्रत श्रीमाली (शिशु भारती)
43) प्रतिभा कावडिया (स्वामी विवेकानन्द)
44) मंजू शर्मा (रॉयल अकादमी)
45) आशा जैन (प्रयास)
46) प्रभा बियावत (आलोक)
47) कंकू चौधरी (डिसेंट यूनाइटेड)
48) डिम्पल जैन (जीनियस)
49) डॉ सुषमा अरोड़ा (हैप्पी होम)
50) गौरव शर्मा (नव जीवन)
51) मधु अलावत (विधा विहार)
52) हेमलता शर्मा (डीपीएस अकादमी)
53) शोभना पंत (प्रोग्रेसिव किड्स)
54) अभय राज जैन (क्यूरियस किड्स)
55) सी.एल. चौधरी (मेधावी मंदिर)
56) शिल्पा जैन (आलोक)
57) राज (निशा किड्स एकेडमी)
58) विनोद चौबीसा (द स्टैनवार्ड)
59) रितु माली (टैलेंट अकादमी)
60) प्रवीण अली (ब्राइट फ्यूचर एकेडमी)
