ब्यूनस आयर्स . दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप जारी है. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज शनिवार (Saturday) को कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज इस साल की शुरुआत में रूस की कोविड वैक्सीन स्पुतनिक वी लगवाई थी.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने शनिवार (Saturday) को ट्वीट किया, उन्हें हल्का बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत थी, इसके बाद उन्होंने जांच कराई. एंटीजेन जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि मेरी हालत एकदम ठीक है. मैंने खुद को अलग कर लिया है. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज कोरोना (Corona virus) बचाव संबंधी नियमों के तहत पृथकवास में हैं.
हालांकि, इस दौरान वे कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए आधिकारिक कामकाज कर रहे हैं. दुनिया में कोरोना (Corona virus) से सर्वाधिक प्रभावित देशों में अर्जेंटीना 13वें नंबर पर है. बता दें कि अर्जेंटीना में अब तक 2,373,153 लोग वैश्विक महामारी (Epidemic) कोरोना (Corona virus) से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 56,023 से अधिक लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. अर्जेंटीना में अब तक 682,868 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. अर्जेंटीना में भी भारत की तरह फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ सबसे पहले किया गया.