CRIME

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चेकिंग कर रहे एएसआई को कार ने मारी टक्कर, मौत

दिल्ली-Meerut  एक्सप्रेस-वे पर वाहन चेकिंग कर रहे एएसआई को कार ने मारी टक्कर, मौत

New Delhi, 19 सितंबर . पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में दिल्ली-Meerut एक्सप्रेस-वे (एनएच-9) पर बोलेरो गाड़ी की चेकिंग कर रहे एएसआई को एक कार ने टक्कर मार दी. घायल एएसआई को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस हादसे में बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल है. उसे सफदरगंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Police के मुताबिक मृतक एएसआई की पहचान 54 वर्षीय गंगासरन के तौर पर हुई है. वह घटना के समय पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में गश्त ड्यूटी पर थे. घायल बोलेरो चालक की पहचान रामगोपाल के तौर पर हुई है.

  बेगूसराय में फिर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक महिला एवं एक पुरुष घायल

Police के मुताबिक दिल्ली Police की ईआरवी जिप्सी में तैनात एएसआई गंगासरन और एएसआई अजय तोमर (चालक) गश्त पर थे. Tuesday सुबह तक़रीबन 5.30 बजे एएसआई गंगासरन ने एनएच-9 पर एक बोलेरो पिक अप को चेकिंग के लिए रोका. एएसआई गंगासरन जिप्सी से बाहर आए और एएसआई अजय तोमर (चालक जिप्सी के अंदर थे) बोलेरो पिक अप की जांच करने के लिए बोलेरो का चालक रामगोपाल भी जांच के लिए वाहन से बाहर आया. तभी अचानक Ghaziabad से सराय काले खां की ओर तेजी से आ रही होंडा अमेज कार ने एएसआई गंगासरन और रामगोपाल को पीछे से टक्कर मार दी.

  एसटीएफ ने एक लाख के इनामी प्रकाश पंत को हरियाणा से किया गिरफ्तार

चालक एएसआई अजय तोमर बोलेरो के हेल्पर राजकुमार की मदद से एएसआई गंगासरन और चालक रामगोपाल दोनों को एलबीएस अस्पताल ले गए जहां गंगासरन ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं. बोलेरो चालक रामगोपाल को आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया.

  धोखाधड़ी कर बेची वक्फ़ की संपत्ति, तीन के खिलाफ मुकदमा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds