मुंबई (Mumbai) . एशियाई बाजारों में मजबूत कारोबार हो रहा है और एसजीएक्स निफटी नया उच्च स्तर बना सकता है. एशिया में कोस्पी तीन फीसदी ऊपर है. जापान का बाजार सोमवार (Monday) को बंद है. उधर नए राहत पैकेज की उम्मीद से अमेरिकी बाजार में शुक्रवार (Friday) को रिकॉर्ड रैली दिखी थी. बाइडेन बड़े पैकेज का एलान कर सकते हैं.
Please share this news