SPORTS

एशिया कप: भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव

-कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

-विराट और राहुल ने जड़ा शतक

New Delhi, 11 सितंबर . भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से करारी शिकस्त दी है. बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ. Sunday को मुकाबला शुरू हुआ पर बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे. Monday को मैच का रिजर्व डे था. भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह भारत 228 रन बड़ी जीत दर्ज की.

  34वीं प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता, माधव संकुल बना ओवरऑल चैम्पियन

इस मैच में पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. कोहला ने एकदिवसीय करियर का 47वां शतक जड़ा और वो 122 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, केएल राहुल ने 111 की नाबाद पारी खेली.

भारतीट टीम के 367 रने के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पाक टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. वहीं आगा असलम और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान बाबर आजम मात्र 10 बनाकर आउट हुए. भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली. इस मैच में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरते ही मुकाबला खत्म हो गया क्योंकि नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान पर आने के लिए फिट नहीं थे.

  एशियाई खेल टेनिस : अंकिता रैना महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय टीम ने मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 2008 में 140 रनों की जीत दर्ज की थी. जबकि कोच्चि में 2005 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 87 रन से हराया था.

/प्रभात/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds