टोक्यो . एशियाई और अमेरिका बाजारों में गिरावट का माहौल है. बढ़ती महंगाई की वजह से दिग्गज तकनीकी टेक कंपनियों में बिकवाली देखने को मिल रही है. यही कारण है मंगलवार (Tuesday) को एशियाई बाजार भी नुकसान के साथ ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे हालांकि, निक्केई 225 और हैंगसेंग इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ ही हरे निशान पर कारोबार करते नज़र रहे हैं. ताइवान इंडेक्स, शंघाई कम्पोजिट और कोस्पी नुकसान के साथ ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
वहीं अमेरिकी बाजार में भी गिरावट रही है. महंगाई के कारण उन कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ा है, जिनमें बड़ी तेजी देखने को मिल रही थी. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. जबकि, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.77 फीसदी और नैस्डेक कम्पोजिट 2.46 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.