Chhattisgarh

नुआखाई पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दी शुभकामनाएं

mahant ji

Raipur, 19 सितंबर . Chhattisgarh विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उत्कल समाज एवं प्रदेश वासियों को नुआखाई की बधाई शुभकामनाएं दी है.

डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उत्कल समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुये इस पर्व की विशेषता पर कहा कि, पश्चिमी ओडिशा में नए चावल आने की खुशी में इस त्यौहार को मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के ठीक एक दिन बाद नुआखाई पर्व मनाया जाता है. यहाँ पर नुआ का मतलब होता है नया और खाई का मतलब होता है खाना. नुआखाई का मतलब यह है कि नए खाने की फसल उग आई हैं और इसी खुशी में हर साल नुआखाई त्यौहार पूरे उल्लास के साथ में मनाया जाता है. इस दिन चावल का पारंपरिक रूप से केक भी बनाया जाता है जिसे अरसा पीठा के नाम से जाना जाता है. इस दिन माँ समलेश्वरी देवी को नए चावल अर्पित किये जाते है.

  जगदलपुर : टेलीफोन अदालत 28 को, निराकरण हेतु 26 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

/ गायत्री प्रसाद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds