
-Sunday रात की घटना में मेटल फेंसिंग पोल के जरिए ट्रेन पलटने की कोशिश हुई थी
वडोदरा, 30 अगस्त . Vadodaraमें Sunday रात ट्रेन को बेपटरी करने की जो कोशिश की गई थी, उस मामले की जांच में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की इंट्री हो चुकी है. एटीएस गुप्त रूप से इस मामले की जांच में जुट गई है. अज्ञात व्यक्ति ने Vadodaraके वरणामा और इटोला के बीच पटरी पर मेटल फेंसिंग पोल डालकर ट्रेन पलटने की कोशिश की थी. VadodaraRailwayट्रैक पर ट्रेन के गुजरने के लिए सिग्नल नहीं मिलने पर पूरा मामला सामने आया था. इसी ट्रैक पर थोड़ी देर में ओखा-शालीमार और Ahmedabad-पुरी ट्रेन गुजरने वाली थी. हालांकि समय रहते बड़ी दुर्घटना टल गई थी.
Vadodaraस्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में एटीएस ने गुप्त रूप से जांच शुरू कर दी है. Vadodaraग्रामीण Police की विभिन्न टीम इस मामले की पहले से जांच कर रही है. कई संदिग्ध लोगों से मामले में पूछताछ की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन और स्पीड अपग्रेडिंग काम के तहत वडोदरा-Surat Railwayट्रैक पर जरूरी काम किया जा रहा है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में मेटल फेंसिंग पोल जगह-जगह रखे गए हैं. इसी मेटल फेंसिंग पोल को किसी ने Railwayट्रैक पर रखा था. पोल की वजह से सिग्नल सिस्टम में अवरोध होने से सिग्नल नहीं मिलने पर Railwayकर्मचारियों ने इसकी जांच की तो मामले का खुलासा हुआ.
इसके बाद Vadodaraग्रामीण Police थाने में इसकी शिकायत की गई थी. मामले की गंभीरता को देखकर Vadodaraग्रामीण Police अधीक्षक रोहण आणंद ने इसकी जांच का आदेश दिया था. इसके बाद Gujarat RailwayPolice बल, एसओजी, आरपीएफ, ग्रामीण एलसीबी समेत Police की कई टीम बनाकर आरपीएफ के समन्वय के साथ जांच की जा रही है. अब मामले में एटीएस के जुड़ जाने से घटना में आंतकियों का हाथ होने के एंगल से भी जांच शुरू की गई है.
/बिनोद
