उदयपुर (Udaipur). नगर निगम उदयपुर (Udaipur) के कांग्रेसी दो पार्षदों (अरूण टांक और संजय भगतानी) के ऑडियाे वायरल हो रहा है. यह ऑडिया इतना अश्लील है कि उस पर बीप लगाई जाए तो पूरे ऑडियो में सिर्फ बीप ही सुनाई देगी. उदयपुर (Udaipur) किरण इस ऑडियो को इसलिए पब्लिश नहीं कर पा रहा है. अगर बीच लगाकर भी ऑडियो चलाया जाए तो कुछ भी सुनाई नहीं देगा सिर्फ बीप ही बजेगी. ऑडियो सोशल मीडिया (Media) पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
महापौर प्रत्याशी रहे कांग्रेसी पार्षद ने कांग्रेस के ही पार्षद को चवन्नी कहा और उसके बाद तो ऑडियो में जितनी गालियां दोनों को आती थी दोनों ने ही जमकर भड़ास निकाल दी. सूत्रों के अनुसार दोनों ही पार्षद उदयपुर (Udaipur) कांग्रेस के अलगअलग गुट के है. पार्षद संजय भगतानी ने कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया (Media) पर टिप्पणी की थी और इसके बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था. जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद अरूण टाक पहले काग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी रहे थे.