मुंबई (Mumbai) . वैश्विक बाजार के शुभ संकेत के चलते अमेरिका में डाऊ फ्यूचर्स आज 45 अंक ऊपर दिख रहा है. हालांकि कल के कारोबार में डाऊ करीब 90 अंक लुढ़का था. ट्रंप के महाभियोग के चलते राहत पैकेज में देरी संभव है. डॉलर (Dollar) 90.487 पर नजर आ रहा है. इधर एशिया में निक्केई हरे निशान में है. लेकिन एसजीएक्स निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है. आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी 17 अंक यानी 0.12 फीसदी नीचे दिख रहा है. वहीं, निक्केई करीब 0.08 फीसदी तेजी के साथ 28,158 के आसपास दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. वहीं, ताइवान का बाजार 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,546.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि हैंगसेंग 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 27,943.97 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, कोस्पी में 0.55 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 3,545.51 के स्तर पर नजर आ रहा है.
वैश्विक बाजार में शुभ संकेत, डाऊ फ्यूचर्स मजबूत हुआ, निक्केई में तेजी, एसजीएक्स निफ्टी फ्लैट
Please share this news