


कटिहार, 18 सितंबर .कटिहार रेलमंडल क्षेत्र में Monday को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल कर्मचारी एवं रेल उपभोक्ताओं के बीच साफ सफाई की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
इसमें सभी Railwayअधिकारी, कर्मचारीगण, मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन व कल्याण संगठन के पदाधिकारी एवं स्कॉट और गाइड के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. प्रभात फेरी की शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रारंभ से शुरू होकर कटिहार जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन के साथ समाप्त हुआ.
उल्लेखनीय है कि कटिहार रेल मंत्रालय में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है. इस वर्ष एसएचएस की गतिविधियों को भारतीय Railwayके स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के साथ एकीकृत किया गया है.
इस संदर्भ में कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के लिए पखवारे के दौरान स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ आहार और स्वच्छ ट्रैक आदि जैसी गतिविधियों के लिए समर्पित दिवस निर्धारित किए गए हैं . पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को जैव शौचालय के उपयोग, एकल उपयोग प्लास्टिक से बचने और स्वच्छता की आदतों को अपनाने के लिए डिजिटल Media व सार्वजनिक घोषणा के द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना है.
/विनोद/गोविन्द
