
नवादा 16 सितम्बर (हि स.).नवादा जिले के विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में कुपोषण माह के दौरान Saturday को ग्रामीण चौपाल सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर कुपोषण को समाज से मिटाने के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए .
जिले के नरहट बाल विकास परियोजना के बाजोचक,चैनपुरा,कसियारा आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण चौपाल का आयोजन कर कुपोषण मिटाने की जानकारी दी गई.महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी ने ग्रामीण चौपाल में उपस्थित ग्रामीण और बच्चों को कुपोषण मिटाने की जानकारियां देते हुए उन्हें इन विचारों को आत्मसात करने की भी सलाह दी. ग्रामीण चौपाल में उपस्थित लोगों ने समाज का कोढ़ माना जानेवाले कुपोषण को मिटाने का भी संकल्प लिया.
कौआकोल प्रखंड मुख्यालय परिसर अवस्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय कौआकोल में Saturday को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ इंदु कुमारी ने की.
बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण को दूर करने एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए विशेष जानकारी दी गई. सीडीपीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.उन्होने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने बच्चों के साफ सफाई के प्रति जागरूक नहीं है. जिसको लेकर सभी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पोषण क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को बच्चों के साफ सफाई और संतुलित भोजन के प्रति जागरूक करें.
बैठक में सीडीपीओ ने कुपोषण से बचाव के लिए पोषण तत्व के बारे में बताया. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पोषाहार लेने की सलाह दी. स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए सभी महिलाओं को प्रेरित किया. सेविका ने महिलाओं को अपने बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखने के लिए साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर पर्यवेक्षिका कुमारी संजू सिन्हा,शोभा कुमारी,प्रखंड समन्वयक रजनीश राज,अभिषेक कुमार समेत आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.
/गोविन्द
