
खूंटी, 13 सितंबर . जिले में आयुष्मान मेला सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र में स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग तथा टेलीमेडिसिन की गतिविधि की जाएगी, जिसमें प्रत्येक Wednesday एवं Friday को एचडब्ल्यूसी आयुष्मान मेला लगाया जाना है.
जिला जनसंपर्क विभाग ने जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 13 सितंबर को आयुष्मान भव का ऑनलाइन शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा किया गया. जिला और प्रखण्ड स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इसका आयोजन किया गया. बताया गया कि आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा में आयुष्मान आपके द्वार 3.0 आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड का निर्माण और वितरण के लिए फ्रंट लाइन वर्कर, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं आयुष्मान मित्र द्वारा गृह भ्रमण किया जाएगा.
/ अनिल/चंद्र प्रकाश
