
सोनीपत, 19 सितंबर . Haryana साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला और बाबू बाल मुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद् रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में बाबू बाल मुकुंद गुप्त स्मृति समारोह में सोनीपत निवासी डॉ. राजकला देशवाल को बाबू बालमुकुंद गुप्त साहित्य पुरस्कार दिया गया है.
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह, मुख्य वक्ता Haryana साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डाॅ.चन्द्र त्रिखा और Kolkata से पधारे बाबू बाल मुकुंद गुप्त के प्रपौत्र विमल गुप्त ने संयुक्त रूप से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में डॉ. राजकला देशवाल को 5100 रूपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.
/सुमन
