उदयपुर (Udaipur). उम्मेद सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार (Sunday) को बालिकाओं का पूजन कर उपरणा ओढ़ा बहुमान किया गया.
संस्थान सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बालिका देवी का रूप होती है. लोगों को भी बेटियों के प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए. इसी उद्धेश्य को लेकर रविवार (Sunday) को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संस्थान कार्यकर्ताओं द्वारा बालिकाओं का पूजन कर उपरणा ओढ़ा बहुमान किया गया. इस अवसर पर बालिकाओं को भोजन भी कराया गया. इस अवसर पर संजय सिंह तंवर, विक्रम सिंह तंवर, रूपेन्द्र सिंह सिसोदिया, मोहन मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
Please share this news