Uttar Pradesh

शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ता

शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल कार्यकर्ता
शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल कार्यकर्ता
शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में जुटे बजरंग दल कार्यकर्ता

Meerut , 19 सितम्बर . हिन्दू समाज को उसका शौर्य स्मरण कराने के लिए बजरंग दल एक अक्टूबर से शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा. इसके लिए बजरंग दल कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे है.

बजरंग दल के महानगर प्रचार प्रमुख मधुवन कार्य ने बताया कि हजारों वर्षों से हिंदू समाज एवं सनातन के विरुद्ध अनेको षड्यंत्र हुए, लेकिन हमारे पूर्वजो ने संघर्ष किया एवं षड्यंत्रकारी शक्तियों पर विजय प्राप्त कर हिंदू समाज को एक बनाये रखा. बजरंग दल हिंदू समाज के उस शौर्य को स्मरण कराने के लिए पूरे Meerut प्रांत में बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा.

  पंडित कमलापति त्रिपाठी की 118वीं जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनी

यह यात्रा एक से 15 अक्टूबर तक Meerut प्रांत में भ्रमण करेगी. Meerut महानगर में भी इस यात्रा को लेकर उत्साह है. बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर एवं हिंदू युवा संपर्क अभियान के माध्यम से ग्राम समिति तक इस यात्रा के लिए संपर्क कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद में महानगर को 16 पाखंडों में एवं इन प्रखंडों को 142 समितियों में विभाजित किया हुआ है. बजरंग दल इस यात्रा के माध्यम से मतांतरण, लव जिहाद, गौMurder , हिंदु मान बिंदुओं की रक्षा, षड्यंत्रकारी राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान प्रारंभ कर रहा है.

  वाराणसी के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

महानगर में यह यात्रा बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा के रथ पूजन से प्रारंभ होगी जिसमे जैन मंडप में संतों की सभा के बाद यात्रा वेस्टर्न रोड, एसडी सदर चौराहा, भारत माता मंदिर, डीएन चौराहा, मेट्रो प्लाजा, बागपत रोड होकर पाँचली गाँव पहुँचेगी. जिसके बाद यह यात्रा Meerut प्रांत के सभी जिलों में जाएगी.

  डिप्टी सीएमओ ने मारा छापा,एक क्लीनिक सील दूसरे को नोटिस

/पदुम नारायण

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds