Chhattisgarh

सुभाष पांडे लिखित बालम की प्रेम कथा का किया गया विमोचन

विमोचन
विमोचन

जगदलपुर, 18 सितम्बर . बस्तर अंचल के प्रख्यात साहित्यकार, कार्टूनिस्ट, रंग-मंच कलाकार व हास्य व्यंग्य रचनाओं के रचयिता सुभाष पाण्डे की कृति बालम की प्रेम कथा का विमोचन आज तीज के अवसर पर स्थानीय चेम्बर भवन में किया गया. इस अवसर पर अतिथियों के रूप में मौजूद अंचल में वरिष्ठ साहित्यकार सुरेन्द्र रावल ने कहा कि हास्य-व्यंग्य की रचना बहुत ही मुश्किल विधा है, किसी को हंसाना आसान काम नहीं है, लेकिन सुभाष पाण्डे इस विधा में माहिर हैं. उन्होने कहा कि हास्य व्यंग्य का अपना महत्व होता है, यह विधा आसान नहीं है. हास्य व्यंग्य के रचनाकार सामाजिक बदलाव लाने और कमियों खामियों को उजागर करने का काम बेहतर ढंग से करते हैं.

  पैदल चाल प्रतियोगिता 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर को

एमए रहीम ने कहा कि बस्तर अंचल में विशुद्ध व्यंग्यकार के रूप में सुभाष पाण्डे ने अपनी अलग पहचान बनायी है, और यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था, ऐसे कुशल विधा का दूसरा व्यंग्यकार फिलहाल बस्तर में अभी मौजूद नहीं है. उर्दू साहित्य में पकड़ रखने वाली खुदेजा खान ने किताब की समीक्षा करते हुए इसे बेहतर कृति बतायी.

  रायपुर : कांग्रेस भरोसा यात्रा का आयोजन दो अक्टूबर को

स्थानीय चेम्बर भवन में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार सुरेन्द्र रावल के अलावा वरिष्ठ रंग निर्देशक एवं आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक एमए रहीम, साहित्यकार योगेन्द्र मोतीवाला, हिमांशु शेखर झा, अयूब खान, खुदेजा खान व पीके सांतरा मंचासीन थे. विमोचन के पश्चात मौजूद अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए किताब बालम की प्रेमकथा की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंग निर्देशक जीएस मनमोहन ने किया.

  जगदलपुर : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनातंर्गत एक करोड़ 38 लाख की दी गई प्रशासकीय स्वीकृति

/राकेश पांडे

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds