नई दिल्ली (New Delhi) . बैंकों ने 12 फरवरी को खत्म पखवाड़े में पिछले साल से ज्यादा लोन बांटे, जिसमें रिटेल लोन में ग्रोथ का बड़ा हाथ रहा. इस दौरान बैंकों ने सालाना आधार पर 6.6 फीसदी ज्यादा लोन बांटे जबकि 14 फरवरी 2020 को खत्म पखवाड़े में लोन ग्रोथ 6.4 फीसदी रही थी.
यह जानकारी केयर रेटिंग्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दी है. इस हिसाब से बैंकों की लोन ग्रोथ कोविड-19 (Covid-19) के शुरुआती महीनों वाली रेंज में पहुंच गई है. अप्रैल 2020 में बैंकों की लोन ग्रोथ 6.5 से 7.2 फीसदी के बीच रही थी. 12 मार्च को खत्म पखवाड़े में बैंकों का आउटस्टैंडिंग यानी बांटा हुआ कुल लोन 107 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. 29 जनवरी को खत्म पखवाड़े में यह इतना ही था लेकिन दिसंबर 2020 में यह 105 लाख करोड़ रुपए था.
Rajasthan news