बार्सिलोना ( ). स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के अच्छे प्रदर्शन से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में ओसासुना क्लब को 2-0 से हरा दिया. इसी के साथ ही बार्सिलोना दूसरे स्थान पर बनी हुई है. मेसी ने खेल के 30वें मिनट में जोर्डी अल्बा को गेंद दी जिसपर अल्बा ने गोल कर बार्सिलोना 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद 83वें मिनट में 18 वर्षीय इलेक्स मोरिबा ने मेसी के पास पर दूसरा गोल किया.
बार्सिलोना लीग में पिछले 16 मैचों से लगातार जीत रही है. उसके 26 मैचों में 56 अंक हो गए हैं. वह एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक पीछे है मैड्रिड ने अभी तक 24 मैच ही खेले हैं. वहीं रीयाल मैड्रिड 25 मैचों में 53 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. वहीं अन्य मुकाबलों में एल्ची ने सेविला को 2-1 से जबकि वल्लाडोलिड ने गेटाफे को 2-1 से और कैडिज ने इबार को 1-0 से पराजित किया.