नई दिल्ली (New Delhi) . कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से पहले चुनौती दी है. राहुल गांधी ने कहा कि हिम्मत है तो पीएम मोदी रोजगार और किसानों की बात करके दिखाएं.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, हिम्मत है तो करो- हैशटैग किसान की बात जॉब की बात. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. इससे पहले उन्होंने महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा था, क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवाक को आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए जनता से बातचीत की. इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लोगों से इस महीने की शुरुआत में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए अलग-अलग विषयों पर विचार और सुझाव मांगे थे.
राहुल गांधी की मन की बात से पहले मोदी को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो किसान और जॉब की बात करो
Rajasthan news