मुंबई (Mumbai) , . देश में कोरोना (Corona virus) के चलते बीते 3 महीने से ज्यादा समय से हर तरह के काम-धंधा बंद था, लेकिन, देश की रुकी हुई अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने देश में अनलॉक के तहत जनता को काम के लिए घर से निकलने की इजाजत दे दी है. जिसके चलते कई टीवी सीरियल्स के साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है. हालांकि, सरकार ने पहले ही सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं.
इस बीच टेलीविजन जगत के फेमस कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में गोरी मेम यानि अनीता भाभी का रोल प्ले करने वाली सौम्या टंडन की पर्सनल हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. जिसके बाद सेट पर हड़कंप मचा हुआ है. खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस की हेयर ड्रेसर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है और एक्ट्रेस को घर पर रहने के लिए कहा गया है. शो के निर्माताओं ने भी एक्ट्रेस से अभी शूटिंग से ब्रेक लेने को कहा है, ताकि वह और टीम के अन्य सदस्य सुरक्षित रहें.