एक्ट्रेस भाग्य बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में भाग्य काअहम रोल होगा. हाल में उन्होंने प्रभास संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. भाग्य ने बताया कि बाहुबली की सफलता के बाद मेरी प्रभास को लेकर अलग राय थी, लेकिन मैंने उन्हें काफी सहज पाया. बाहुबली देखने के बाद मेरे दिमाग में उनकी एक अलग इमेज थी, लेकिन जब मैं उनसे मिली तो वो काफी आराम से बोलने वाले जेंटलमैन निकले, नाकि कोई ऐसा जो काफी तेज तर्रार हो. प्रभास टीम प्लेयर हैं और हर किसी के साथ बॉन्ड करना पसंद करते हैं. बता दें कि राधे श्याम सिनेमाघरों में 2021 में रिलीज होगी. ये एक बिग बजट मूवी है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. वहीं, वर्कफ्रंट पर भाग्य राधे श्याम के अलावा कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी. ये फिल्म तमिलनाडु (Tamil Nadu) की पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) जयललिता की जिंदगी पर आधारित है, इससे पहले भी भाग्य कई तमिल और तेलुगू प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं.
भाग्यश्री ने की प्रभास की तारीफ
Please share this news