
सहारनपुर, 17 सितम्बर . Uttar Pradesh सरकार में मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह के गांव जड़ौदा जट्ट में बाइक सवार बदमाशों ने भीम आर्मी पदाधिकारी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए. घायल युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया है. Police हमलावरों की तलाश कर रही है. प्राथमिक पड़ताल में मामला पुरानी रंजिश का माना जा रहा है.
कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदाजट्ट में राहुल जनसेवा केंद्र चलाते हैं. राहुल भीम आर्मी के ग्राम अध्यक्ष भी हैं. दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे की घटना है. रोजाना की तरह राहुल बस अड्डे के पास स्थित अपने जनसेवा केंद्र पर थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने इन पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने फायरिंग कर दी. गोली राहुल के पैर में लगी और वो गिर पड़े. लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर फरार हो गए. आनन-फानन में घायल राहुल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
/ शिवमणि त्यागी/दिलीप
