ENTERTAINMENT

भोजपुरी लोकगीत ‘कटब टरेन से’ रिलीज

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ ‘कटब टरेन से’ गीत

Mumbai , 7 सितंबर . भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह चौहान की आवाज और एक्ट्रेस नीतू यादव के अभिनय के साथ फिल्माया गया भोजपुरी लोकगीत ‘कटब टरेन से’ रिलीज हो गया है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल रे रिलीज इस गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

इस गाने की मेकिंग और इसकी लोकेशन लोगों को पसंद आ रही है. वीडियो गाने में पत्नी अपने बेवफा पती को धमकाते हुए कहती है कि ‘हम मरी तोहरा पे, तू अउर केहू पे मरेला, कवन सवतिया मरलेस मतिया, दिन पे दिन तू बिगड़ेला, प्यार जदि हमरा से करबा ना चैन से, सूति के पटरिया पे कटब टरेन से…’वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘कटब टरेन से’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर प्रियंका सिंह चौहान के सुर पर इस गाने में एक्ट्रेस नीतू यादव ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है. उनका डांस मोमेंट देखते ही बनता है. इस गाने को गीतकार आदर्श लाल यादव के लिखे गीत को संगीतकार अशोक राव ने मधुर संगीत दिया है. मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है. वीडियो निर्देशक आर्यन देव, एडीटर मीत जी हैं. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है.

  सलमान खान के साथ अर्पिता के घर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वीडियो वायरल

/मनीष/

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds