वाशिंगटन . अमेरिका लगातार कोरोना (Corona virus) से लड़ रहा है. यहां पर मौत का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है. इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले इन लोगों को श्रद्धांजलि देंगे. वह व्हाइट हाउस में एक मिनट का मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे.
व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में बताया है कि बाइडन प्रशासन संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों लोगों की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उनके साथ प्रथम मिला जिल बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित उनके पति डग एमहॉफ भी मौजूद रहेंगे. इस समारोह के दौरान वह सभी मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे. जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार संक्रमण के चलते एक साल में करीब पांच लाख लोगों की मौत हुई है.
मृतकों की यह संख्या कंसास सिटी, मिसौरी और अटलांटा शहर की आबादी के बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 19 जनवरी 2021 को संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या चार लाख पार हो गई थी. डोनाल्ड ट्रंप के प्रशसान के दौरान राष्ट्रपति के तौर पर आखिरी दिनों में चार लाख मृतकों की संख्या होने पर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. यही नहीं, इस वायरस से ट्रंप भी खुद नहीं बच पाए थे, हालांकि बाद वह ठीक हो गए थे. अमेरिका में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला फरवरी 2020 में सामने आया था. इस दौरान कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी.