वॉशिंगटन . दुनिया में लोकतंत्र के झंड़ाबरदार अमेरिका में पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद और उसके आसपास हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर नित नए खुलासे हो रहे हैं. अमेरिकी पुलिस (Police) के मुताबिक कैपिटल बिल्डिंग के बाहर एक ट्रक को खड़ा किया गया था, जिसमें 11 देसी बम थे. खबरों के मुताबिक ट्रक को पार्क करने वाला अलाबामा राज्य का रहने वाला था. इसके अलावा एक शख्स भारी मात्रा में गोला बारूद और राइफल लेकर पहुंचा था. कहा जा रहा है कि वो अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी का मारने की योजना बना कर आया था. एफबीआई ने कहा कि प्रदर्शनकारी ट्रंप की रैली से एक दिन पहले पहुंचे थे. खबरों के मुताबिक अब तक 13 लोगों पर दंगा फैलाने के आरोप लगे हैं. कई प्रदर्शनकारी बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ पहुंचे थे. कैपिटल बिल्डिंग से जो वीडियो फुटेज मिले हैं उसी के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. कैपिटल पुलिस (Police) के प्रमुख स्टीफन साउंड ने कहा है कि पाइप और हथियार से उन पर भी हमले किए गए.
नैंसी की टेबल पर पैर रखकर बैठे हुए एक शख़्स की फोटो वायरल होने के बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बारे में पश्चिमी अर्कांसास के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया. खबर के अनुसार इस व्यक्ति की पहचान अर्कांसास के ग्रेवेट के 60 वर्षीय रिचर्ड बार्नेट के रूप में हुई है. बता दें कि अमेरिका में बुधवार (Wednesday) को निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने वाशिंगटन डीसीके कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला किया और पुलिस (Police) के साथ भी उनकी झड़प हुई थी. इसमें चार लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान ट्रंप समर्थकों ने संसद के ज्वाइंट सेशन को बाधित करने का प्रयास किया. इसी दौरान यहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत की पुष्टि होनी थी.