पटना (Patna) . बिहार (Bihar) में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सबसे ज्यादा हमला बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार पर किया जा रहा है. विपक्ष भी लगातार उन्हीं पर हमलावर है. इन सबके बीच बिहार (Bihar) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार (Bihar) ‘क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री’ होता जा रहा है. बिहार (Bihar) में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री (Chief Minister) जी की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी. नीतीश कुमार जी जो बिहार (Bihar) के चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री (Chief Minister) बने हैं वे मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर और थका हुआ लग रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रूकेगा और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. इसे लेकर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस (Police) का मनोबल मत गिराइये. बिहार (Bihar) में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर कांड सहित इसके अनेक उदाहरण हैं.