रांची (Ranchi) . रांची- टाटा रोड में नामकुम बाजार समीप मंगलवार (Tuesday) सुबह कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.की मौत. पुलिस (Police) ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
मृतक की पहचान 36 वर्षीय राहुल कुमार महतो के रूप में हुई है. वे सरना टोली, पुंदाग से नामकुम के चेन्नई (Chennai) बस्ती स्थित अपनी कंपनी काम करने जा रहे थे. इसी दौरान दी-33 पर नामकुम बाजार के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस (Police) शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.केस की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेश राय ने बताया कि मृतक मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है वह रांची (Ranchi) में रहकर एक कंपनी में काम करता था.उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है.