Udaipur . नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग युवक – युवतियों की गृहस्थी का सपना साकार करने वाले सामूहिक विवाह का आयोजन वर्षों से करता रहा है. संस्थान का 40वां सामूहिक विवाह दिनांक 3 सितंबर को संस्थान के सेवामहातीर्थ बड़ी परिसर में संपन्न होगा.
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस विवाह में 54 दिव्यांग एवं निर्धन जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. Saturday को विवाहोत्सव से पूर्व नगर निगम प्रांगण से सजी -धजी बग्गियों और बेण्ड -बाजों के साथ शाम 5 बजे बिन्दोली निकाली जाएगी. सूरजपोल -बापू बाजार, देहली गेट होते हुए पुनः निगम परिसर में सम्पन्न होगी. अग्रवाल ने Udaipur वासियों से इसमें शिरकत कर इसे भव्य व यादगार बनाने की अपील की है.
