Chhattisgarh

तथ्य नहीं, आंकड़े नहीं जुबानी आरोप लगा रहे भाजपा के नेता व मंत्री

कांग्रेस की पत्रकारवार्ता.

राम और कृष्ण का काम करने वाले भूपेश से बड़ा सनातनी कौन हो सकता है?

Raipur, 16 सितंबर . कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में Saturday को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की Central Governmentने पहले ईडी, आईटी भेजकर कांग्रेस सरकार की छवि खराब करने का काम किया. गलत कार्रवाई से जनता में Central Governmentखुद बदनाम हो गयी तो अब प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री बिना किसी पद की मर्यादा का ख्याल रखे झूठ पर झूठ बोल रहे हैं.

  बेमेतरा : जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

मुद्दाविहीन भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अपने वरिष्ठ नेताओं को भेजकर छत्तीसगढ़ में गलत बयानी और भ्रम फैलाने में लगी है. पहले केन्द्रीय मंत्री आते हैं, झूठ बोलते हैं, गलत आरोप लगाते हैं, बिना किसी ठोस प्रमाण के आधारहीन बाते किये, उसके बाद प्रधानमंत्री आये State government पर झूठा आरोप तो लगाया ही छत्तीसगढ़ में जी-20 के सम्मेलन पर भी सफेद झूठ बोलकर गये.

  जांजगीर: ऊंचाई से गिरकर मौत मामले में सुरक्षा प्रमुख, ठेकेदार व सुपरवाइजर गिरफ्तार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आये झूठ बोले, उसके बाद अचानक केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल आते हैं वे प्रेस कांफ्रेंस करके सफेद झूठ बोलते हैं राज्य के राशन वितरण और चावल खरीद पर झूठ बोलकर जाते हैं. उसके बाद गोवा के Chief Minister प्रमोद सावंत आते हैं वे भी बेसिर पैर की तथ्यहीन बातें करके चले गये.

  रायपुर : कांग्रेस भरोसा यात्रा का आयोजन दो अक्टूबर को

/ चंद्रनारायण शुक्ल

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds