
अररिया, 16 सितम्बर .फारबिसगंज के भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी ने केंद्रीय गृह मंत्री के जोगबनी आगमन पर फारबिसगंज के हलहलिया पंचायत के सुखसेना गांव के मध्य स्थित पशु वधशाला को बंद करने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा.
पशु वाधशाला वर्ष 2014 से कार्यरत है और उससे निकलते लगातार दुर्गंध और पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के साथ जानमाल की हो रही क्षति को लेकर बंद करने की मांग की. मांग पत्र को लेकर विधायक केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर विधानसभा में भी कई बार सवाल रखे गए हैं.लगभग 300 लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र भी दिया गया हैं.बावजूद इसके पशु वधशाला को बंद करने की दिशा में State government उदासीन है.पशु वधशाला से व्याप्त दुर्गंध एवं उससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं पानी से दुर्गंध, त्वचा रोग, कैंसर, गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए इसे बंद करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में तीन-तीन पशु वधशाला खुले हैं जिनमें अल समीर, मरहबा, जकारिया आदि हैं.उन्होंने कहा दुर्गंध से 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में रह रहे लोगों की जिंदगी तबाह और परेशान है. बगल से एनएच और Railwayगुजरती है और इन वधशालाओं से उठते दुर्गंध से सड़क और रेल मार्ग से यात्रा करने वाले यात्री भी खासा परेशान है.उन्होंने लोकहित और पशुओं के रक्षार्थ इन वधशालाओं को जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की.मांगपत्र में विधायक ने बताया है कि पशु वधशाला के कारण भारत नेपाल सीमाई इलाकों से पशु की तस्करी की घटना में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.इन सबको देखते हुए इसे बंद करने की मांग विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की.
/गोविन्द
