
Bhopal , 19 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व Member of parliament विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने गणेश उत्सव के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि वास्तव में गणपति जी जन-जन के भीतर विराजमान हैं. गणेशोत्सव के आयोजन का उद्देश्य गणेश जी के सर्वव्यापी होने का अहसास कराना है. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की आराधना के इस उत्सव के दौरान प्रदेश के सभी नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी रखने का आग्रह किया है.
प्रदेश कार्यालय में होगी गणेश प्रतिमा की स्थापना
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 19 सितम्बर को भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. गणेश चतुर्थी पर Tuesday को दोपहर 1 बजे विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगे.
/ नेहा
