ENTERTAINMENT

गणेश चतुर्थी पर ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन

kartik
kartik
kartik

देशभर में आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. हर तरफ भक्त अपने प्यारे बप्पा के आगमन का जश्न मना रहे हैं. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई आज बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ है. आज गणेश चतुर्थी के मौके पर अभिनेता कार्तिक आर्यन लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे.

  सलमान खान के साथ अर्पिता के घर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वीडियो वायरल

कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुलाबी कुर्ता और सफेद पायजामा में नजर आए. उन्होंने पैरों में कोल्हापुरी चप्पलें पहन रखी थीं. आज गणेश चतुर्थी के दिन वह बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. फोटो और वीडियो में कार्तिक बप्पा के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं.

  ‘थ्री इडियट्स के लाइब्रेरियन’ एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, घर के किचन में गिरकर हुई मौत

कार्तिक ने इसकी एक फोटो भी सोशल Media पर शेयर की है. इस फोटो में वह गणपति बप्पा को प्रणाम कर रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह साल का सबसे खुशी का समय है. ‘गणपति बप्पा मोरया’ के साथ उन्होंने हैशटैग #लालबागचारजा भी दिया.

/लोकेश चंद्रा

  राजवीर और पलोमा का नया गाना ”रांगला” हुआ रिलीज
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds