जबलपुर, 14 जनवरी . कोतवाली थानांतर्गत चेरीताल में एक खाली प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से गेट और बाउंड्री तोड़ दी गई. थाना कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेरीताल में मिलौनीगंज निवासी राहुल अग्रहरि के फूफा अजय कुमार गुप्ता का एक हजार वर्गफीट का एक खाली प्लाट है. गत रात में रद्दी चौकी निवासी डॉ.सरफराज जैदी ने अपने साथी अतुल रजक, गोविंद राजपूत के साथ मिलकर प्लाट की बाउंड्री जेसीबी मशीन से तुड़वा दी. वे लोग प्लाट में कालम खोदकर बीम भरने की तैयारी में थे, उसे जानकारी लगी तो वह तुंरत प्लाट पर गया और काम बंद करवाया तो सभी लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस (Police) ने राहुल की रिपोर्ट पर धारा 447, 511, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर नामजदों की तलाश शुरू कर दी है.
लाट पर अवैध कब्जा करने तोड़ी बाउंड्री
Please share this news