Madhya Pradesh

ब्रेक्रिंग म.प्र.: बाघ ने किया जिले के ग्राम खंडासा निवासी ग्रामीण का शिकार, मौत

Breakrig MP/Maharashtra: Tiger hunted villager resident of village Khandasa of Seoni district, one dead

सिवनी, 19 सितम्बर . जिले के कुरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खंडासा निवासी यशवंत राव की Tuesday की देर शाम को पेंच नेशनल पार्क Maharashtra क्षेत्र के बीट करवाही में बाघ के हमले के दौरान मौत हो गई है. इस घटनाक्रम को लेकर पेंच नेशनल पार्क के Maharashtra क्षेत्र के देवलापार परिक्षेत्र का अमला अग्रिम कार्यवाही कर रहा है.

  मुरैना: तेल मिल के विरुद्ध ग्रामीणों ने जिलाधीश को दिया ज्ञापन

Maharashtra देवलापार के परिक्षेत्र अधिकारी रूशीकेश पाटिल ने बताया कि जनहानि की घटना बीट करवाही Maharashtra क्षेत्र में हुई है. घटना की जानकारी लगते ही विभागीय अमला अग्रिम कार्यवाही में जुटा हुआ है. पेंच नेशनल पार्क के विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यशवंतराव (45) पुत्र सीताराम गौली निवासी खंडासा, कुरई थाना जिला सिवनी निवासी किसी काम से पेंच नेशनल पार्क Maharashtra के परिक्षेत्र देवलापार अंतर्गत आने वाली बीट करवाही के जंगल में गया था. इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

  जबलपुर: टोल नाका के पास खड़े ट्रक से तेज रफ्तार ट्रक टकराया, चार की मौत

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खंडासा से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर Maharashtra वन क्षेत्र लगता है . जिसके समीप ग्राम करवाही पड़ता है, जो पेंच नेशनल पार्क Maharashtra के देवलापार परिक्षेत्र की बीट है. घटना की जानकारी लगते ही पेंच नेशनल पार्क Madhya Pradesh के विभागीय अधिकारियों ने देवलापार वन परिक्षेत्र अधिकारी को इसकी जानकारी दी. मृतक यशवंतराव का पोस्टमार्टम Wednesday की सुबह किया जायेगा.

  सिवनी : महाराष्ट्र वन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक की मौत

/रवि सनोडिया

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds