
पलामू, 13 सितंबर . प्रमंडल के गढ़वा जिला अंतर्गत मझिआव थाना क्षेत्र अंतर्गत अघौरा गांव के टोला चाका में अवैध संबंध के शक में विधवा भाभी कीMurder करने वाले देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल खून लगा गडासा और घटनास्थल की मिट्टी जब्त की गयी है. गढ़वा के Police अधीक्षक दीपक पांडेय ने इस संबंध में Wednesday को जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर की शाम 5 बजे अघौरा गांव के टोला चाका में अभिनंदन राम ने बड़ी भाभी अनिता कुवंर की गड़ासा से गर्दन पर वार कर दिया था. गंभीर रूप से जख्मी अनिता को सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रात्रि में करीब 9 बजे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के भाई संजय राम के बयान पर मझिआव थाना में मामला दर्ज कराया था.
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी अभिनंदन राम को पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मोतियाखाला से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसकी स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया गडासा बरामद किया गया.
गिरफ्तारी टीम में मझिआव के थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, पु.अ.नि. रंजीत कुमार एवं विकास कुमार शामिल थे.
/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
