Jharkhand

विधवा भाभी का हत्या का आरोपित देवर पाटन से गिरफ्तार

गिरफ्तारMurder रा और जानकारी देते Police अधीक्षक

पलामू, 13 सितंबर . प्रमंडल के गढ़वा जिला अंतर्गत मझिआव थाना क्षेत्र अंतर्गत अघौरा गांव के टोला चाका में अवैध संबंध के शक में विधवा भाभी कीMurder करने वाले देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल खून लगा गडासा और घटनास्थल की मिट्टी जब्त की गयी है. गढ़वा के Police अधीक्षक दीपक पांडेय ने इस संबंध में Wednesday को जानकारी दी.

  मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर खूंटी में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर की शाम 5 बजे अघौरा गांव के टोला चाका में अभिनंदन राम ने बड़ी भाभी अनिता कुवंर की गड़ासा से गर्दन पर वार कर दिया था. गंभीर रूप से जख्मी अनिता को सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रात्रि में करीब 9 बजे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका के भाई संजय राम के बयान पर मझिआव थाना में मामला दर्ज कराया था.

  उलिहातू से शौर्य जागरण यात्रा निकालने का विरोध, बिरसा पार्क खूंटी से निकाली गयी यात्रा

घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी अभिनंदन राम को पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मोतियाखाला से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसकी स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया गडासा बरामद किया गया.

गिरफ्तारी टीम में मझिआव के थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, पु.अ.नि. रंजीत कुमार एवं विकास कुमार शामिल थे.

  मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई गड़बड़ियां

/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds