CRIME

30 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त, छह गिरफ्तार

crime 2

सिलीगुड़ी, 17 सितंबर . एसओजी ने प्रधान नगर थाने की Police के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 30 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ छह आरोपितों को बीती रात गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम परिमल राय, बाबर अली, गफर अली, सलीम शेख, तजिबुर रहमान और करीबुल इस्लाम है. आरोपितों में बाबर, गफर, सलीम, तजिबुर और करीबुल मुर्शिदाबाद का और परिमल नक्सलबाड़ी का निवास है.

  विश्वभारती के विदेशी छात्र अपहरण मामले में 12 गिरफ्तार, छात्र सकुशल बरामद

बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद से बाबर और गफर दोनों करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर लेकर Saturday को सिलीगुड़ी डेलीवरी करने पहुंचा था. दार्जिलिंग मोड़ के पास ब्राउन शुगर कि डेलीवरी के लिए घूम रहे थे. तभी परिमल राय बाइक लेकर ब्राउन शुगर की डेलीवरी लेने पहुंचा. तभी एसओजी और प्रधान नगर थाने की Police ने बाबर अली, गफर अली और परिमल राय को धर दबोचा. तलाशी लेने पर तीनों के पास दो किलो ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इसके बाद तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं, तीनों से पूछताछ के एसओजी ने सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड अंतर्गत राजेंद्र नगर में अभियान चलाकर दो किलो ब्राउन शुगर के साथ सलीम शेख, तजिबुर रहमान और करीबुल इस्लाम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों के पास से कुल चार किलो ब्राउन शुगर जब्त किए गए है. जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 30 करोड़ रुपए है. गिरफ्तार आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

  नशीली दवाई के साथ दो युवक गिरफ्तार
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds