CRIME

पुलिस के हत्थे चढ़़े बंटी-बबली, धोखाधड़ी के 5 दर्जन दर्ज हैं मुकदमे

प0कारों से वाताZ करते हु ए एसएसपी

-650 बीघे से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ था 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मायाजाल

Haridwar , 18 सितंबर . अपनी मेहनत की कमाई से शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने वाले के लीडर समेत उसकी सहयोगी महिला को Police ने गिरफ्तार कर लिया है.

रोशनाबाद में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा.लि. के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है. इसके द्वारा कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैंग बनाया हुआ है. इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई व्यक्तियों से करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता चला है. गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गांधी सक्रिय सदस्य है.

  खाली प्लास्टिक कार्टन के नीचे मिली 41 लाख की शराब, चार गिरफ्तार

एसएसपी डोभाल ने बताया कि यह गैंग लीडर एवं इसके सदस्य व अपने साथियों के साथ अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए सामूहिक रूप से लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ा करते हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर वर्तमान समय तक कुल 45 और उ.प्र. में 03 मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में गैंग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध प्लॉट के नाम पर पैसा लेने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.

  भीलवाड़ा के मंडफिया में नदी किनारे अधेड़ की हत्या, नग्न अवस्था में शव मिला

प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद के तैयार किये गए गैंग चार्ट पर जिलाधिकारी Haridwar के अनुमोदन पर थाना बहादराबाद पर दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपित कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल निवासी निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा.लि. एच 218 हाल पता डी 3 Noida गौतमबुद्धनगर Noida उ.प्र. और उसकी सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी निवासी 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम, Ghaziabad उ.प्र. को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध वर्ष 2018 में थाना बहादराबाद Haridwar पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज हैं. इस गैंग द्वारा की गयी धोखाधड़ी के सम्बन्ध में गैंग के सदस्यों के Bank अकाउन्ट एवं अभिलेखों की जांच कर वास्तविक धोखाधड़ी की रकम की जानकारी की जा रही है.

  सचिवालय कर्मचारी ने रेलवे ट्रैक के पास लगाया फंदा, मौत

एसएसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमें विश्वस्तरीय सुविधा का सपना दिखाकर लोगों से उनकी जमा पूंजी एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हें बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर बाद में वहीं प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं, जिससे सैकड़ों लोगों का आर्थिक नुकसान पहुंचा है. Police ने आरोपितों का चालान कर दिया है.

/ रजनीकांत/रामानुज

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds