षियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
सिडनी . क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दर्शकों के खराब व्यवहार के लिए भारतीय टीम से माफी मांगी है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां कीं. वहीं इससे पहले तीसरे दिन भी दर्शकों ने नस्लीय ताने कसे थे. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मो सिराज दोनों ने इसकी शिकायत भी की थी. सिराज ने चौथे दिन पुलिस (Police) को उस जगह के बारे में भी बताया, जहां से आवाज आई थी. इसके बाद पुलिस (Police) ने छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया.
वहीं दर्शकों की इस हरकत पर सीए ने टीम इंडिया से माफी मांगी और सोशल मीडिया (Media) पर बयान जारी करके कहा कि इस तरह के व्यवहार के लिए क्रिकेट हमारी टॉलरेंस नीति है. उन्होंने दर्शकों को चेताया है कि अगर आप इस प्रकार की हरकते जारी रखेंगे तो सीए इसको सहन नहीं करेगा. सीए ने कहा कि बोर्ड इस मामले में आईसीसी जांच का इंतजार कर रहा है. एक बार दोषी की पहचान हो जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बतौर मेजबान हम भारतीय क्रिकेट में हमारे दोस्तों से माफी मांगते हैं.