
New Delhi, 18 सितंबर . Lok Sabha और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों का आरक्षण सुनिश्चित करने वाले विधेयक को Monday को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी. हालांकि सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन के समापन के बाद Prime Minister Narendra Modi ने Monday को संसद भवन एनेक्सी में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी. संसद के विशेष सत्र में इसे पेश किया जा सकता है.
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज (18 सितंबर) शुरू हुआ और 22 सितंबर को समाप्त होगा.
डेढ़ घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, नरेन्द्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, अश्विनी वैष्णव आदि ने हिस्सा लिया.
/सुशील
/आकाश
