शिमला (Shimla) . हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने के बाद अब 1 फ़रवरी को स्कूल खुलेंगे. शुक्रवार (Friday) को आयोजित कैबिनेट बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया है. कैबिनेट मीटिंग में फैसला हुआ है कि प्रदेश में 5वीं और 8वीं से 12वीं तक स्कूल 1 फ़रवरी तक खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही 9वीं, 10वीं, 11वीं औऱ 12वीं के छात्र (student) भी स्कूल जा सकेंगे.
गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले 12 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन अब सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है. साथ ही बताया जा रहा है कि सूबे में अब 50 लोगों की बंदिश को भी खत्म कर दिया है. दरअसल, हिमाचल में अब कोरोना मामलों की संख्या में काफी कमी आई है. इस वजह से भी सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है.