
कांकेर, 17 सितंबर . जिले के हल्बा चौकी में मोर्चा ड्यूटी पर तैनात सीएएफ का जवान चंद्रशेखर यादव निवासी धमतरी-रुद्री ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान की मौत के कारण स्पष्ट नहीं है, Police मामले की जांच कर रही है.
Police से मिली जानकारी के अनुसार Sunday को हल्बा चौकी में मोर्चा ड्यूटी पर तैनात सीएएफ का जवान चंद्रशेखर यादव ने स्वयं को गोली मार लेने की सूचना पर Police अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. Police आत्महत्या की वजह जानने के लिए सभी पहलूओं पर जांच कर रही है.
, राकेश पांडे
