UDAIPUR

देश के गांव ढाणी तक कैंसर पर लगाम की संभावनाओं पर मंथन, WHO प्रमुख के साथ जुटेंगे देश दुनिया के कैंसर एक्सपर्ट्स

Udaipur. कैंसर रोगियों का दूर-दराज के गांवों तक पता लगाने और उनके इलाज की रूपरेखा तय करने डब्ल्यूएचओ फ्रांस के सदस्य Monday से मंथन करेंगे. दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला Udaipur में होगी जिसमें कैंसर के क्षेत्र में बैरियर असेसमेंट प्रोटोकॉल तय किया जाएगा. इसके निष्कर्ष देश में कैंसर से बचाव के लिए लागू किए जाएंगे. इसमें बतौर एक्सपर्ट विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं इंडो अमेरिकन कैंसर एसोसिएशन के संस्थापक एवं पूर्व चेयरमैन डॉ. कीर्ति जैन भी शामिल होंगे.

कार्यशाला की मेजबानी जीबीएच कैंसर हॉस्पीटल कर रहा है. Hotel लेकेंड में होने वाली कार्यशला में फ्रांस, अमेरिका, लंदन, Kerala, तमिलनाडू और Rajasthan के कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रतिभागी होंगे. फ्रांस डब्ल्यूएचओ में अंतरराष्ट्रीय कैंसर रिसर्च एजेंसी के प्रमुख डॉ. पार्थ बासू इसकी अध्यक्षता करेंगे. वे विश्व में कैंसर की रोकथाम पर प्रोजेक्ट संचालित कर रहे है. देश में Kerala, तमिलनाडू और Rajasthan मेें पायलट प्रोजेक्ट का प्रथम चरण लागू किया गया है. इससे पूर्व हो रही कार्यशाला में पायलट प्रोजेक्ट में आयी दिक्कतों, कैंसर रोगियों की स्थिति के साथ रोग का समय पर पता लगाने में आयी दिक्कतों, इलाज के लिए हॉस्पीटल पहुंचने में दिक्कतें, महिलाओं में गर्भाशय के मंुह के कैंसर के काफी बढ़वार लेने, मुंह के कैंसर आदि पर हुए कार्यों पर मंथन होगा. इसी तरह की समस्याओं पर दो दिवसीय तुलनात्मक अध्ययन के बाद देश में लागू करने के लिए निष्कर्ष निकाले जाएंगे.

  7 दिन में फिर राजस्थान आ रहे मोदी: 2 अक्टूबर को श्री सांवलिया सेठ मंदिर में करेंगे दर्शन, जनसभा को भी संबोधित करेंगे

इस चर्चा व निष्कर्ष के लिए इंडो अमेरिकन कैंसर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं एसोसिएशन के संस्थापक डॉ. कीर्ति जैन इस कार्यशाला में बतौर एक्सपर्ट शामिल होने Udaipur पहुंचे है. वे अब तक दुनियाभर में कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा किए गए कार्य व चुनौतियों को चर्चा में शामिल करके आगामी कार्यों पर चर्चा करेंगे. कार्यशाला में फ्रांस से डब्ल्यूएचओ में अंतरराष्ट्रीय कैंसर रिसर्च एजेंसी के प्रमुख डॉ. पार्थ बासू, किंग्स कॉलेज, लंदन से डॉ. रिचार्ड सुलेवन, डॉ. आर्नी पुरूषोत्तम, तमिलनाडू से डॉ. स्वामीनाथन, Kerala से डॉ. रामदास, डॉ. रीटा इशाक, डॉ. देवूप्रकाश और डॉ. कुणाल ओसवाल इसमें शिरकत करेंगे.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds