
Mumbai , 24 अगस्त . संभाजी नगर जिले में स्थित आंबेडकर नगर में धन लाभ और बेटे की भलाई के लिए अपनी बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाली मां और एक तांत्रिक के विरुद्ध सिडको Police स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
सिडको Police स्टेशन की Police निरीक्षक गीता बागवड़े ने Thursday को बताया कि पार्वती दादासाहेब हुलमुख (40) अपनी बेटी सुप्रिया दादासाहेब हुलमुख (20) और बेटे भाऊप्रसाद के साथ आंबेडकर नगर में रहते थे. पार्वती को तांत्रिक शकुंतला आहेर ने बताया कि अगर उसने अपनी बेटी कीMurder कर दी, तो उसे धनलाभ होने के साथ ही उसके बेटे का जीवन संवर जाएगा. इसी वजह से पार्वती ने 17 अगस्त को तड़के अपनी बेटी के बिस्तर पर Petrol छिडक़ कर आग लगा दी. जब बेटी सुप्रिया का बिस्तर जलने लगा, तो उसकी नींद टूट गई और उसने तथा उसके भाई ने मिलकर आग बुझाया. घटनास्थल पर मौजूद मां ने आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया. इसके बावजूद इस घटना में सुप्रिया बाल-बाल बच गई.
इसके बाद सुप्रिया को हकीकत का पता चला, तो वह Police को शिकायत देने जा रही थी, लेकिन मां और तांत्रिक ने सुप्रिया को पांच दिनों तक शिकायत देने से रोका. किसी तरह सुप्रिया सिडको Police स्टेशन पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है.
/राजबहादुर
