
Mumbai , 29 अगस्त . शिवसेना (शिंदे गुट) के हिंगोली से विधायक संतोष बांगर के खिलाफ कलमनुरी Police स्टेशन में सार्वजनिक स्थल पर तलवार भांजने और बिना अनुमति डीजे लगाने का मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे ने हिंगोली में आयोजित जनसभा में संतोष बांगर पर जोरदार हमला बोला था. इसका जवाब देने के लिए हिंगोली से विधायक संतोष बांगर ने अपने क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने संतोष बांगर को तलवार भेंट की थी.
कहा जा रहा है कि इसके बाद संतोष बांगर ने म्यान से तलवार निकालकर भांजी. डीजे भी बजवाया. तलवार भांजते हुए नृत्य भी किया. Police ने स्वतः संज्ञान लेते हुए Monday देररात कलमनुरी Police स्टेशन में मामला दर्ज किया है.
