
पलामू, 16 सितंबर . जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजा गांव के राजमिस्त्री मुकेश बैठा (28) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. उसके पिता जवाहर बैठा ने Saturday को गांव के ही तीन मजदूरों परMurder करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है.
सरजा पंचायत के पोखराहा गांव के झरीवा टोला में एक मकान का कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है. मुकेश यहां राजमिस्त्री का काम करता था. Friday को तीन साथियों के साथ काम करने के लिए गया था. काम करने के दौरान बगल में शौच करने गया था. इस बीच हाइटेंशन विद्युत तार की संपर्क में आ गया था. साथ में काम कर रहे मजदूर उसके परिजनों को सूचित किए बिना मेदिनीनगर अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथी मजदूर Friday की शाम घर पर शव रखकर भाग गए.
एसआई राहुल गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता ने बेटे की मौत का मामला सतबरवा थाना में दर्ज कराया है. एमआरएमसीएच मेदिनीनगर से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. Police जांच-पड़ताल कर रही है.
/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
