
Mumbai , 14 सितंबर . शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के विधायक रवींद्र वायकर, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ Mumbai Police ने जोगेश्वरी में प्लॉट और लग्जरी Hotel के निर्माण मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. इससे रवींद्र वायकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर और उनकी पत्नी पर जोगेश्वरी में अवैध तरीके से सरकारी जमीन हड़प कर Hotel बनाने का आरोप लगाया था. इस मामले की शिकायत किरीट सोमैया ने Mumbai Police सहित संबंधित विभागों में की थी. इसी आधार पर Mumbai Police ने कुछ दिनों पहले रवींद्र वायकर से पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद Thursday को देररात Police ने रवींद्र वायकर व उनकी पत्नी के विरुद्घ मामला दर्ज किया. इस मामले में Police फिर से रवींद्र वायकर को जांच के लिए बुला सकती है.
/राजबहादुर
